<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 16, 2025

शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था - डॉ महेन्द्र अग्रवाल

गोरखपुर। सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग गोरखपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ महेन्द्र अग्रवाल प्रान्त संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रान्त ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था विद्या भारती है। आज विद्या भारती परिवार बहुत बड़ा हो गया है। पूर्व छात्र सम्मेलन पूर्व और वर्तमान छात्रों एवं आचार्यों के बीच संवाद का एक माध्यम है, जिससे हम सभी एक परिवार के अंग हैं, इस भावना का बोध होता है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विशिष्ट अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र रहे कर्नल आलोक सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं शिशु मन्दिर का छात्र रहा हूँ। मुझे भारत के विभिन्न राज्यों के शिक्षा संस्थानों में जाने का अवसर मिला परन्तु शिशु मन्दिर जैसा वातावरण देखने को नहीं मिला।  आज विद्यालय के इस पावन प्राँगण में आकर मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई।


इससे पूर्व कार्यक्रम की प्रस्तावकी रखते हुए सह क्षेत्रीय मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ रामनाथ गुप्त ने कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती के पंच प्राणों में से एक हैं। छात्र, आचार्य, अभिभावक, पूर्व छात्र तथा प्रबंध समिति के सहयोग से हमारे विद्यालय विकास करते हैं। पूर्व छात्र विद्यालय के गौरव होते हैं। जिस प्रकार से माता पिता का सम्मान बच्चों के कर्म से होता है उसी प्रकार से विद्यालय का गौरव पूर्व छात्रों से बढ़ता है।

प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा व सेवा के माध्यम से ईसाई मिशनरी हमारे देश को खोखला करने में लगी हैं ऐसे में विद्या भारती शिशु मंदिरों, संस्कार केन्द्रों व दुर्गम क्षेत्रों में एकल विद्यालय के माध्यम से राष्ट्र भक्त व संस्कार युक्त पीढ़ी के निर्माण में लगी हुई है। इस अवसर पर डॉक्टर कृष्णानंद सिंह आदित्य शुक्ला विष्णुकांत दुबे इत्यादि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

अध्यक्षी उद्बोधन में विद्यालय के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष डॉ सृजन श्रीवास्तव ने कहा कि हमे पुरातन छात्र परिषद के माध्यम से विद्या भारती की संकल्पना उसके विचारों को विस्तार देने का प्रयास करना होगा। यह तभी सफल होगा जब अधिक से अधिक संख्या में पुरातन छात्र मिल कर काम करेंगे।

इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने अपने अपने संस्मरणों से विद्यालय के गौरव एवं इतिहास का स्मरण कराया और अपने अनुभव साझा किये। 

विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पूर्व छात्र रत्न सम्मन 2025 से क्रमशः डॉ महेन्द्र अग्रवाल, राकेश सिंह अंतरराष्ट्रीय पहलवान, प्रो. उमा श्रीवास्तव गोरखपुर विश्व विद्यालय, रूपेश श्रीवास्तव पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, निशी प्रभा चार्टेड एकाउंटेंट सम्मानित किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मंचस्थ अतिथियों का परिचय विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कराया। आभार ज्ञापन निखिल राय (मंत्री पूर्व छात्र परिषद) ने किया। संचालन पूर्व छात्र परिषद आस्था सिंह व मीडिया प्रमुख साक्षी सिंह ने किया।

इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव व डॉ सूर्यकान्त त्रिपाठी उपाध्यक्ष दिव्यांश पटेल सहित 1952 बैच के विद्यार्थी लक्ष्मी नारायण मालवीय, डॉ अमरनाथ चटर्जी सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages