<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 22, 2025

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर, नर्स, एम्बुलेन्स की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कप्तानगंज के विधानसभाध्यक्ष आशीष राजभर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर  दुबौलिया विकास खण्ड क्षेत्र के आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेन्स और डाक्टर, नर्स तैनात किये जाने की मांग किया। डीएम ने आश्वासन दिया कि व्यवस्था करायी जायेगी।

ज्ञापन देने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर ने कहा कि आराजीडूही धर्मूपुर मुस्तहकम में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में कोई सुविधा न होने के कारण इसका लाभ स्थानीय नागरिकांें को ईलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। कहा कि यदि मांगे पूरी न हुई तो डीएम कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। विधानसभाध्यक्ष आशीष राजभर ने कहा कि सरकार भले ही बड़े दावे करे किन्तु सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। अनेक केन्द्रों पर डाक्टर नहीं हैं और सुविधायें न के बराबर है।
डीएम को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उदयभान मौर्य, राहुल निषाद, दीपक यादव, अर्जुन राजभर, गुड्डू राजभर, राम पदारथ यादव, रामपाल राजभर, जीत कुमार, अमरजीत राजभर, रामेन्द्र राजभर, इन्द्रजीत राजभर, अंकित राजभर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages