बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग्राम पंचायत बेइली में चल रहे मनरेगा कार्य तथा निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय, नगर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने पाया कि ग्राम पंचायत बेइली में चल रहे मनरेगा कार्य लगभग समापन की तरफ है एवं वर्तमान में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य चल रहा है। प्रथम दृष्टया गुणवत्ता ठीक है। उन्होने ऑनलाइन अटेंडेंस की पूरी प्रक्रिया को बारीकी से सत्यापित एवं अध्ययनकृत किया तथा स्थल पर ऑनलाइन अटेंडेंस लगवाई। ग्राम रोजगार सेवक पंकज कुमार की ऐप संचालन के विषय मे दक्षता एवं जानकारी बहुत अच्छी है तथा उन्हें स्वयं के स्तर के कार्य के साथ ही पूरे मनरेगा ऐप एवं साइट की अच्छी जानकारी है। इसके लिए ग्राम रोजगार सेवक की स्थल पर प्रशंसा भी किया।
निर्माणधीन नगर पंचायत कार्यालय, नगर बाजार के निरीक्षण में उन्होने पाया कि भवन कार्य लगभग पूर्ण है एवं हस्तगत होने वाला है। उन्होने पाया कि विद्युत एवं जल संयोजन पूर्ण नहीं है, जिसको तत्काल पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment