बस्ती। अब रोडवेज के सभी अधिकारी व कर्मचारी स्मार्ट आईडी कार्ड से लैस होकर महाकुंभ की ड्यूटी करेंगे। इसके लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने तत्काल पहचान पत्र बनवाने का निर्देश जारी किया है। यही नहीं इसमें कत्तई देरी न करने की हिदायत दी गई है। इस व्यवस्था के तहत बस्ती डिपो के तकरीबन छह सौ अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मार्ट आईडी कार्ड मिलने की उम्मीद जग गई है।
परिवहन निगम ने अब सभी नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए स्मार्ट आईडी कार्ड बनवाने का फैसला किया है। वैसे तो यह निर्देश महाकुंभ मेले के शुरू होने से पहले 8 जनवरी को ही लिया गया था लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो पाया था। इधर जब इसकी कमी अखरने लगी तो 16 जनवरी को अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने दोबारा दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके लिए मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय स्तर से अधिकतम 25 रुपए की लागत से स्मार्ट कार्ड बनवाए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों का तीन वर्ष के लिए और संविदा कार्मिकों का संविदा अवधि तक के लिए पहचान पत्र बनाया जाएगा। इस बीच अगर किन्हीं कारणों से उनकी संविदा समाप्त की जाती है तो कार्ड को जमा करवा लिया जाएगा। इन कार्डों का पूरा ब्यौरा संबंधित डिपो कार्यालय में लिखित रूप से सुरक्षित किया जाएगा। बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार सभी कार्मिकों को स्मार्ट कार्ड की सुविधा से लैस किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment