बस्ती। ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समस्त पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया।
‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती पर कार्यालयों और शाखाओं पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण को निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। एसपी ने कार्यालय के समस्त पदाधिकारी, कर्मचारियों को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी एआईयू प्रफुल्ल कुमार गुप्ता एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment