गोरखपुर। रेलवे बोर्ड के सदस्य, ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट एवं पदेन सचिव, भारत सरकार हितेंद्र मल्होत्रा ने 03 जनवरी को पूर्वाेत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, सिगनल एवं ओ.एच.ई. सम्बन्धी कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरान्त हितेंद्र मल्होत्रा ने महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में बैठक की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री मल्होत्रा ने संरक्षा को प्रमुख प्राथमिकता बताते हुये इस पर विशेष ध्यान केंद्रित रखने की आवश्यकता पर बल दिया तथा उन्होंने कहा कि अनुरक्षण कार्यों को अधिक से अधिक आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर किया जाये, जिससे उत्पादकता एवं कार्य क्षमता बढ़ सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रकार के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से किये जाने पर भी बल दिया।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि कर्मचारियों का प्रशिक्षण एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। इस पर विशेष ध्यान देते हुये प्रशिक्षण केंद्रों में सिमुलेटर्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिये। साथ ही साथ कम्प्यूटर बेस्ड प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाया जाना चाहिये, जिससे कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान वास्तविक फील्ड अनुभव प्राप्त हो सके।
सदस्य, ऑपरेशन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड ने मोबिलिटी में और सुधार के लिये यातायात सम्बन्धी कार्यों को तेजी से पूरा करने के साथ ही रेल खंडों की गति बढ़ाने हेतु आवश्यक कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक के उपरान्त सदस्य, परिचालन एवं बिजनेस डेवलपमेंट, रेलवे बोर्ड श्री हितेंद्र मल्होत्रा ने गोरखपुर स्थित हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एच.यू.आर.एल.) का निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment