<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 7, 2025

शहीद पत्रकार मुकेश को पत्रकारों और राजनीतिक दलों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

 मौन जलूस निकाल राष्ट्रपति को भेजा 04 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती। ‘बस्तर जंक्शन’ वेव पोर्टल के संस्थापक पत्रकार शहीद मुकेश चंद्राकर की बर्बर हत्या को लेकर बस्ती के पत्रकारों, मीडिया कर्मी, बुद्धिजीवी वर्ग में आक्रोश और गुस्सा व्याप्त है। जिसे लेकर पत्रकार समूह ने जनौस के साथ मिल कर लोहिया कॉम्प्लेक्स में श्रद्धांजलि सभा कर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहां से मौन जुलूस निकाल कर पत्रकार मुकेश की हत्या से आक्रोशित पत्रकारो और राजनीतिक दल के लोगों ने 04 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा है।


भेजे गये चार सूत्रीय ज्ञापन में हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई कराते हुए दोषियों को दंडित कराये जाने, हत्यारोपियों के भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति की जांच के साथ ही भ्रष्ट राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अफसरों व अपराधियों के सुसंगठित गिरोह का पर्दा फाश किये जाने और शहीद के निकटतम परिजन को 50 लाख का मुआवजा,तथा स्थाई नौकरी के साथ ही स्थानीय स्तर पर पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के समय कार्य स्थल सहित पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किया जाने की मॉग की गयी है। 

इस दौरान बबुंदर यादव, सिद्धार्थ चौहान , कमलेंद्र पटेल , सज्जाद रिज़वी, के के त्रिपाठी, वेदिक द्विवेदी, ऋषिक द्विवेदी, विंदेश यादव, दिलीप, सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव, बृजेश कुमार पाण्डेय, लवकुश यादव, अवधेश सिंह, शिवचरण , विनोद आर्य, नीरज चौधरी, आराधना यादव, अंचल गौतम, मंजू पांडेय, संदीप गोयल, रहमान, वसीम अहमद, कमलेश सिंह, पारस नाथ मौर्य, विवेक सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, धर्मेंद्र पाण्डेय, रजनीश त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, राकेश गिरी, पुनीत दत्त ओझा, जीतेंद्र कुमार, वशिष्ठ पाण्डेय आदि पत्रकार और राजनीतिक दल के लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages