गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर में 76 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एम एल सी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाता है । उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिशु मंदिरों का जाल बिछा हुआ है। यह शिशु मंदिर शिक्षा ,संस्कार ,समाज सेवा एवं देशभक्ति का पाठ पहले पढ़ाता हैं । शिशु मंदिर से निकला हुआ छात्र देश सेवा में अपना संपूर्ण जीवन दे देता है। उन्होंने देशभक्त भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, माँ पन्नाधाय का त्याग, नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े बहुत से प्रसंगों का उदाहरण देते हुए बच्चों को समझाया कि सर्वप्रथम हमारे लिए देश है देश है तो हम हैं इसलिए हमें तन मन से देश की सेवा करने की आवश्यकता है। आज समाज में फैली हुई बुराइयों को हमें शिक्षा और संस्कार के माध्यम से दूर करना है। बेटियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेटा एक कुल का दीपक होता है तो बेटियां दो कुल की दीपक होती है । साथ ही इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर गोविंद पांडेय ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मैं आज ऐसे राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत विद्यालय में हूं। मुझे गर्व हो रहा है यहां का अनुशासन यहां का प्रशासन शिक्षा को देखकर कि काश सभी विद्यालय इसी प्रकार से बच्चों को शिक्षित करें।
भैया ,बहनों द्वारा भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण एवं भैया बहनों द्वारा प्रभात फेरी घोष दल के साथ निकाली गई। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर बेनीगंज चौक, चरण लाल चौक, दुर्गाबाड़ी चौक होते हुए विद्यालय वापस आई।
अतिथि परिचय प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश सिंह एवं आभार ज्ञापन प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय जी के द्वारा हुआ। इस शुभ अवसर पर पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष डॉक्टर सृजन श्रीवास्तव, मंत्री निखिल राय, कोषाध्यक्ष बहन आस्था सिंह, मीडिया प्रमुख साक्षी सिंह को सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के प्रबंधक संजय जायसवाल एवं पूर्व प्रबंधक डॉक्टर सूर्यकांत त्रिपाठी जी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मातृ भारती सहित, सैकडों की संख्या में अभिभावक गण एवं शहर के गणमान्य जन सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment