बस्ती। आर.टी.ओ. विभाग द्वारा गैर प्रान्तों के वाहनों के एनओसी के लिये आन लाइन विवरण मंगाया जाना चाहिये जिससे पारदर्शिता बनी रहे। यह मांग करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग किया कि डीसीआरबी से एनओसी को ऑन लाइन कराया जाय। मैनुअल विवरण में धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आर.टी.ओ. विभाग में दलालों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो कागजों में हेराफेरी कर गैर प्रान्तों के वाहनों की मनमाफिक रिपोर्ट भेजवा देते हैं और अनेक वाहनों और उनके स्वामियों के महत्वपूर्ण तथ्य छिप जाते हैं। यदि डीआरबी की रिपोर्ट ऑन लाइन जाने लगे तो पारदर्शिता बढेगी और दलाल राज एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आर.टी.ओ. विभाग में 90 प्रतिशत से अधिक कार्य ऑन लाइन हैं और ऐसे में डीसीआरबी और मोटर टेªनिंग प्रमाण-पत्र को भी ऑन लाइन कराया जाना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment