<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 30, 2025

सपा सांसद डिंपल यादव का बालयोगी महंत रामदास ने स्वागत कर दिया आशीर्वाद


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा सांसद डिम्पल यादव का आना हुआ। सपा सांसद ने आज अपने प्रत्याशी के लिए रोड शो किया।  सपा सांसद डिंपल यादव के अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर अयोध्या करतारिया मंदिर के बालयोगी महंत रामदास ने अंगवस्त्र देकर स्मृति चिन्ह देखकर उनका स्वागत सम्मान कर जीत का आशीर्वाद दिया। बालयोगी महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि डिंपल के रोड शो से सपा की जीत पक्की हो गई है। भारी मतों से यहां से सपा प्रत्याशी अजीत कुमार की जीत होगी। तो वहीं दूसरी ओर सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे सपा प्रत्याशी अजीत कुमार, सांसद अवधेश प्रसाद आदि ने भी डिम्पल यादव स्वागत सम्मान किया। इस रोड शो के दौरान जगह-जगह रुक कर डिंपल ने अजीत प्रसाद के लिए मांगे वोट। इस दौरान मंदिर में पूजा भी की।  

कयास लगाया जा रहा कि सांसद डिम्पल यादव के रोड शो के बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन सत्ता पक्ष के महीनो की मेहनत पर कहीं पानी ना फेर दे। अयोध्या भर के सपाइयों ने मिल्कीपुर में डेरा डाला हुआ है और अपने प्रत्यासी को जिताने के लिए जी जान से प्रचार में लगे हुए हैं। सियासी दुर्ग भेदने के बहुत माहिर खिलाड़ी रहे हैं मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद। मिल्कीपुर से लेकर कुमारगंज तक रोड शो में हजारों की संख्या में सपा नेता मतदाता शामिल रहे।। मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी अजीत कुमार पासी और सांसद अवधेश प्रसाद ने कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस रोड शो में जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पवन पांडे, प्रत्याशी अजीत प्रसाद, जयशंकर पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages