गोरखपुर। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे पर शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं मंडलों तथा उत्पादन इकाइयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 11 बजे एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में पूर्वाह्न 10:59 से 11 बजे तक एवं दो मिनट बाद पुनः 11:02 से 11:03 बजे तक सायरन बजाया गया, जिसके मध्य सभी रेलकर्मियों ने शहीदों के प्रति सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।
No comments:
Post a Comment