गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन वॉटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर किया गया। जिसका उद्घाटन जनपद गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त निरंकार कुमार, नगर मजिस्ट्रेट /सचिव जिला राइफल क्लब हिमांशु वर्मा, गोरखपुर शूटिंग अकादमी के संचालक पूर्व एशियाई मेडलिस्ट गजेंद्र राय, प्रदेश स्तरीय शूटर नीरज राय, ओमप्रकाश शस्त्र लिपिक, विशेष शुक्ला, सच्चिदानंद यादव उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट/ सचिव राइफल क्लब हिमांशु वर्मा ने बुके देकर और गोरखपुर शूटिंग अकादमी के संचालक पूर्व एशियाई शूटर गजेंद्र कुमार राय ने स्मृति चिन्ह देकर एवं प्रदेश स्तरीय शूटर में नीरज राय ने बैच लगाकर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत किया। इस आयोजन में गोरखपुर शूटिंग अकादमी, सैनिक विद्यालय गोरखपुर एवं अयोध्या के लगभग 150 प्रतिभागियों द्वारा 10 मीटर एयर राइफल एयर पिस्टल में शूटिंग किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ0 मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की आयोजनों से हमारे खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ती है और इस तरीका की आयोजनों का होना समय-समय पर बहुत ही आवश्यक है। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला राइफल क्लब एवं शूटिंग अकादमी गोरखपुर धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों को इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए बुलाया। मैं आशा करता हूं कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। जिससे हमारे जनपद एवं प्रदेश के अन्य जनपदों के प्रतिभागियों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें तरासने का कार्य किया जाए। जिससे कि वह आगे की भी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का कार्य करेंगे।
No comments:
Post a Comment