बस्ती। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के अभियान डिजिटल वॉरियर के तहत थाना मुण्डेरवा क्षेत्र में स्थित कालेज व डिग्री कालेज में कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं एवं अध्यापको को डिजिटल वॉरियर की ट्रेनिंग दी गयी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर्स के तहत थानाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चौधरी प्रभारी साइबर थाना बस्ती विकास यादव एवं प्रभारी साइबर सेल बस्ती सुभाष सिंह एवं आरक्षी रूपेश यादव साइबर सेल द्वारा फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्युएंसर्स की भागीदारी हो के क्रम में थाना मुण्डेरवा क्षेत्र में स्थित गन्ना विकास इण्टर कालेज मुण्डेरवा, पूर्वांचल डिग्री कालेज मूड़ाडीहा व पूर्वांचल इण्टर कालेज मूड़ाडीहा में कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं एवं अध्यापको को मौजूदा समय में हो रहे साइबर ठगी व साइबर अपराध के तरिकों के बारे में विस्तृत जानकारी व उसके रोकथाम देकर लगभग कुल 446 डिजिटल वॉरियर तैयार किये गए। कार्याशाला के दौरान कालेजों के प्रबंधक एवं अध्यापक मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment