<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 28, 2025

महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब से आस्था को आडंबर बताने वालों को लेना चाहिए सबक- चन्द्रमणि

मौनी अमावस्या व रूट डायवर्जन को देखते हुए स्थानीय स्तर पर घोषित हो अवकाश - चन्द्रमणि पाण्डेय


बस्ती। समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने आस्था के महापर्व पर उमड़े सनातनी हिन्दुओं के जनसैलाब से आस्था को आडम्बर बताने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को सबक सीखने की हिदायत देते हुए कहा कि शर्म का विषय है कि जिस कांग्रेस ने इस देश में सर्वाधिक शासन किया व जिनके शासनकाल में अनेक कुम्भ व अर्धकुंभ स्नान का आयोजन हो चुका है उस कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष 144 वर्षों उपरांत आयें अद्भुत महाकुंभ में आस्था की डुबकी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं जो कि कोटि-कोटि हिन्दू जनमानस के आस्था को चोट पहुंचाने वाला बयान तो है ही साथ ही उनका बयान यथार्थ से परे है उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं अपितु इससे सरकार को आर्थिक लाभ भी होता है श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रायागराज संगम व श्री राम नगरी अयोध्या में जातीय भेदभाव से परे उमड़े जनसैलाब से विपक्षी नेताओं को सबक़ लेना चाहिए उन्हें जनमत का सम्मान करना चाहिए विपक्षी जितना बयान सनातन धर्म के विरुद्ध देते हैं उसका एक तिहाई भी अन्य धर्म पर बोलने का काम नहीं करते मौनी अमावस्या व रूट डायवर्जन को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी बस्ती से स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने व रूट डायवर्जन के चलते कर्मचारियों के आवागमन में बांधा दूर करने हेतु कार्ड जारी करने का भी मांग किया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages