<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 28, 2025

बहनोई की हरकतों से आजीज साले ने की अधिवक्ता की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार

 बस्ती। अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव की हत्या की वजह जो सामने आयी वह थी अपने साले के हर काम में रूकावट डालना और कई मुकदमें लदवाना जिसकी वजह से साले ने अपने ममरे भाई के साथ मिलकर बहनोई अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव की हत्या कर दी। हत्याभियुक्त को स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना हर्रैया की संयुक्त टीम ने हसीनाबाद - अमारी बाजार घघौवा मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वाहन संख्या यूपी 32 ईयू 6895 स्विफ्ट कार से अयोध्या की तरफ भाग रहे थे।


 

25 जनवरी को अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव पुत्र कृष्णचन्द्र यादव निवासी बैदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज बस्ती को हत्या के उद्देश्य से अपहरण कर लिए जाने के सम्बन्ध में थाना हर्रैया में मृतक अधिवक्ता की पत्नी श्रीमती उमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस नृशंस हत्या की घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में स्वाट टीम, सर्विलांस और थाना हर्रैया की समेकित टीमें बनाकर लगायी गयी थीं । इन टीमों की संयुक्त कार्यवही में प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद और घटना में शामिल अभियुक्त रणजीत पुत्र रामबोध उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया, सोहित उर्फ विनय यादव पुत्र जन्टूर निवासी ग्राम बैदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को रात्रि 04.05 बजे मुखबीरी सूचना पर हसीनाबाद-अमारी बाजार घघौवा मार्ग पर ग्राम पूरे बेचू के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वाहन संख्या यूपी 32 ईयू 6895 स्विफ्ट कार से अयोध्या की तरफ भाग रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिसिया पूछताछ में उन्होनें बताया कि अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव कहने के लिये मेरे रिश्तेदार ही थे, लेकिन हर कदम पर हम लोगों का विरोध करते थे और मुकदमा पर मुकदमा लादते जा रहे थे। उन्होनें हमारी जमीन तक कुर्क करवा दिया था, अन्य हमारे जमीनी मामले में भी चन्द्रशेखर हम लोगों के विपक्षियों का साथ दे रहे थे । इसलिए हम लोगों नें अन्य सहयोगियों के साथ उनकी हत्या कर दिया। उल्लेखनीय है कि अपहरण और हत्या की इस घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों अभियुक्त रणजीत यादव पुत्र रामबोध यादव निवासी खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया जनपद बस्ती की ही है। अभियुक्त रणजीत यादव, अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव के सगे बहनोई है और अभियुक्त सोहित उर्फ विनय यादव रणजीत का ममेरा भाई है। अधिवक्ता चन्द्रशेखर यादव की बहन की तरफ से इन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत थे। अभी तक की विवेचना से उक्त दोनों अभियुक्तों के अतिरिक्त तीन अन्य अभियुक्त संदीप यादव उर्फ मोनू पुत्र जगदीश निवासी ग्राम खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया , अनुराग यादव उर्फ राघवेन्द्र पुत्र समयदीन निवासी ग्राम खम्हरिया गंगाराम थाना हर्रैया और आदित्य कुमार यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी ग्राम किशुनपुर मोजा थान्हा खास हर्रैया जनपद बस्ती के नाम भी प्रकाश में आए है, जिनकी तलाश की जा रही है और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में भी छानबीन की जा रही है ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages