बस्ती । 76 वे गणतंत्र दिवस पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा प्रेस क्लब सभागार में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कवि सम्मेलन और सहभोज कार्यक्रम का आयोजन समिति अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि अमर शहीदों के सपनों को साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। भारतीय गणतंत्र अपनी विविधता में निरन्तर चुनौतियों के बीच विकसित हो रहा है। 76 वां गणतंत्र दिवस हमारे अमर शहीदों के सपनों को साकार करे यह हब सबका लक्ष्य होना चाहिये।
विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिये जिन लोगोें ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उन्हें सदैव याद रखना होगा। उन्ही की प्रेरणा से भारतीय गणतंत्र लगातार विकसित हो रहा है।
वरिष्ठ साहित्यकार त्रिभुवन प्रसाद मिश्र ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि हमे अमर बलिदानियों को सदैव याद रखना होगा। भारतीय गणतंत्र का दायित्व है कि हम उनके अध्ूारे स्वप्न को साकार करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुये वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग ने रचनाओं के माध्यम से शहीदों को नमन् किया। इस अवसर पर समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा डा. वी.के. वर्मा, अंकुर वर्मा, डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, एडवोकेट विजय प्रकाश गोस्वामी को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कवियों ने राष्ट्रप्रेम से सम्बंधित काव्य पाठ कर संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशल कुमार पाण्डेय, श्याम प्रकाश शर्मा, पेशकार मिश्र, रहमान अली रहमान, रमेश गिरी, डा. नवीन श्रीवास्तव, शिवेन्द्र सिंह, मो. अनीस, विवेक गिरोत्रा, विवेक मिश्र, तौव्वाब अली, जगदम्बा प्रसाद भावुक, सामईन फारूकी, आदित्यराज, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, ब्रम्हसेवक पाण्डेय, दीपक सिंह प्रेमी, हरिकेश प्रजापति, शीतल प्रसाद यादव, अरविन्द प्रजापति, प्रमोद द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद, आदर्श गोस्वामी, सौरभ गोस्वामी, गौरव गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment