बस्ती। अपना दल एस की मासिक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में लोहिया काम्प्लेक्स स्थिति पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि अपना दल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगा। जो भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता चुनाव लड़़ना चाहते हैं वे अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा कर दें एवं चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों एवं पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को विभिन्न माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बैठक का संचालन जिला महासचिव अभिषेक आर्या ने किया।
इस अवसर पर शिव कुमार चौधरी, सूरज चौधरी,निसार अहमद,वन्दना पटेल,लाल चन्द्र पटेल,राम जीत पटेल, राम चन्द्र पटेल,सईद खान,रमेश चन्द्र भारती, दुर्गेश चौधरी, अनुराग सिंघानिया,ओम प्रकाश चौधरी, चन्द्रिका चौधरी,नियामत अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment