<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 31, 2025

नोएडा प्राधिकरण में पांच प्रतिशत आबादी भूखण्डों का हुआ आवंटन


नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्यालय में शुक्रवार को किसानों को पांच प्रतिशत आबादी भूखंडों के आवंटन पत्र दिए गए। इस मौके पर स्थानीय विधायक पंकज सिंह और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम. भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के तहत चार गांवों बसई बहाउद्दीन नगर, चोटपुर, सरफाबाद और याकूबपुर के 23 भूखण्डों के आवंटन पत्र किसानों और उनके उत्तराधिकारियों को वितरित किए गए। इन भूखण्डों का कुल क्षेत्रफल लगभग 4,400 वर्ग मीटर है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जनवरी 2017 से दिसंबर 2024 तक कुल 2,226 भूखण्डों के आवंटन पत्र (क्षेत्रफल लगभग 3,09,760 वर्ग मीटर) पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
नोएडा प्राधिकरण की नीति के अनुसार, अर्जित भूमि के बदले प्रभावित किसानों को पांच प्रतिशत आबादी भूखण्ड दिए जाते हैं। इस नीति के तहत आवंटन पत्रों की प्रक्रिया पूरी गंभीरता और प्राथमिकता के साथ की जाती है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विधायक को आश्वस्त किया कि शेष भूखण्डों का नियोजन कर आने वाले समय में और भी आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि प्रभावित किसानों को अधिक लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और काश्तकारों ने भाग लिया, जिससे किसानों और प्राधिकरण के बीच सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना।
गौरतलब है कि अपनी इसी एक प्रमुख मांग को लेकर किसान लगातार नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण की तरफ से यह आश्वासन किसानों को दिया गया था कि जल्द से जल्द निस्तारण शुरू हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages