- सीएम के निर्देश पर एक्शन में आया प्रशासन, यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
बस्ती। सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन समेत अन्य विभागों के अधिकारी बैठक करेंगे और पूरे जनवरी महीने सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाएंगे। साथ ही यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों व चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे जनवरी महीने सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने का निर्देश दिया है। भारत सरकार ने भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक माह का विशेष सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत समस्त जिलाधिकारियों को जनवरी के पहले सप्ताह तक जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करानी है। बस्ती संभाग के आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला के अनुसार सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के जिम्मेदारों को बुलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर प्रयास किया जाएगा। इसमें सड़क निर्माण से जुडे़ विभागों जैसे एनएचएआई, एनएच व लोक निर्माण विभाग ब्लैक स्पाटों व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करते हुए उनमें सुधारात्मक कार्रवाई कराएंगे। वहीं चिकित्सा से जुड़े विभाग जैसे सीएमओ दुर्घटना होने की दशा में घायल को तुरंत मदद करने के लिए चिकित्सकों को जागरूक करेंगे। साथ ही परिवहन व यातायात विभाग यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर सघन प्रवर्तन की कार्रवाई करेंगे। यही नहीं सूचना विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से जुड़े होर्डिंग लगवाएंगे। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबन्धित डीबेट, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराएंगे। इसके साथ ही जिले में उपलब्ध इंटरसेप्टर वाहन से ओवरस्पीडिंग की चेकिंग कराई जाएगी और ब्रीथ एनलाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने बताया कि सभी व्यावसायिक वाहनों के पीछे लालरंग का रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया जाएगा और ऐसे व्यवसायिक वाहन जिनपर यह टेप नहीं लगा होगा, उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही सभी निजी व व्यवसायिक वाहनों के प्रदूषण प्रमाण-पत्र की जांच कराई। प्रदूषण प्रमाण-पत्र न होने पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। गन्ना लदे वाहनों पर भी रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप जैसे फीते लगाया जाएगा ताकि कोहरे में दुर्घटना से बचाव हो सके।
No comments:
Post a Comment