<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 7, 2025

सांसद रामप्रसाद चौधरी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर की गहन समीक्षा बैठक

बस्ती। सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने सांसद को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसी प्रकार विधायक हर्रैया अजय सिंह, महादेवा के दूधराम, सदर के महेन्द्रनाथ यादव, रूधौली के राजेन्द्र चौधरी, कप्तानगंज के कविन्द्र चौधरी, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह सहित समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ दिया गया।

उक्त बैठक में सांसद रामप्रसाद चौधरी ने भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत महात्मा गॉधी रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, जलजीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निःशुल्क डेªस सहित विभिन्न योजनाओं पर गहन समीक्षा की गयी। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण, लाभपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलें, जिससे जनपद का चौमुखी विकास हो सकें।  
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विद्युत, स्वास्थ्य विभाग, जलजीवन मिशन, ट्रांसफार्मर, चिकित्सको व दवाओं की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, जर्जर तार समस्या से अवगत कराया। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने बताया कि छावनी, परसरामपुर में जो विद्युत कनेक्शन हुए है, वह ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक है, जिससे लो बोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है। विधायक महादेवा दूधराम ने बताया कि कलवारी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति मात्र 02 घण्टे ही की जा रही है, जिससे वहॉ के आमजन मानस को समस्या हो रही है। विधायक कप्तानगंज कविन्द्र चौधरी ने कहा कि कप्तानगंज स्थित किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई की सुविधा उपलब्ध नही है, इसके लिए वहॉ पर एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाय। बैठक में यह भी बताया गया कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत खोदे गये गड्ढों की भरायी व समतलीकरण नही कराया गया है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्या से निजात दिलाये जाने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।  
सांसद रामप्रसाद चौधरी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, इसलिए हम सभी भेदभाव रहित होकर एकीकृत समन्वय बनाते हुए योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचायें। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि मा. अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि द्वारा आज की बैठक में जो सुझाव दिये गये है सभी का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा अगली बैठक में बेहतर परिणाम दिखे। उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक का संचालन परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने किया। इसमें ब्लाक प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages