<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 28, 2025

घने कोहरे के कारण डीसीएम की सामने खड़ी ट्रक से हुई ज़ोरदार टक्कर


बस्ती। सोमवार की की सुबह लगभग 3:00 बजे लखनऊ से माल लोड करके बिहार जा रही डीसीएम की बड़ेबन टोल प्लाज़ा बस्ती के पास खड़े हुए ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चालक विकास गुप्ता पुत्र श्रीकांत उम्र 25 साल निवासी ग्राम महोलिया शिवपार, थाना देहात कोतवाली जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल बस्ती भर्ती कराया गया। विकास का दाहिना पैर पूरी तरह से कट गया था और बाएं पैर पैर में गंभीर चोट आई और पैर कई जगह से टूट गया था। डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए 108 एम्बुलेंस से उनको लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया मौके पर पहुंची एंबुलेंस UP32BG8617 पर मौजूद ई.एम.टी. चन्दन तिवारी व पायलट मनोज कुमार ने मरीज़ को सावधानी से एम्बुलेंस में शिफ्ट किया। रास्ते में लखनऊ ले जाते समय मरीज की हालत काफी बिगड़ गई। इसके बाद ई.एम.टी. चंदन तिवारी ने ERCP सहायता लेते हुए एंबुलेंस में मौजूद दवाओं और उपकरणों से उनका उपचार करते हुए सुरक्षित लखनऊ मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages