<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 9, 2025

भाजपाईयों ने संविधान गौरव अभियान का बनाई रणनीति


11-25 जनवरी तक दलित बस्तियों में चलेगा जागरूकता अभियान-रामसिंगार ओझा

बस्ती। हर्रैया ब्लाक सभागार में मंडल अध्यक्ष शिव चरण जयसवाल की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने पार्टी  नेतृत्व के निर्देश के क्रम में संविधान गौरव अभियान हर बूथ के मलिन बस्तियों में जागरूकता लाने की रणनीति बनाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राम सिंगार ओझा ने संविधान की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा संविधान विश्व का श्रेष्ठतम संविधान है जिसपर चलकर भाजपा सरकार जाति पंथ से परे हर भारतीय के उत्थान हेतु निरन्तर काम कर रही है किन्तु विपक्षी दल विशेष तौर पर कांग्रेस जिसने सदैव संविधान की मूल भावना का दमन किया है वो आज जनता को गुमराह करने हेतु संविधान को खतरा बता रही है। वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि अपने शासन काल में तमाम चुनी हुई प्रांतों की सरकार को बर्खास्त करने वाली कांग्रेस को संविधान को लेकर बोलने का अधिकार नहीं है किन्तु नीति व नियति विहीन विपक्ष जनता को सिर्फ गुमराह कर संविधान व संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के नाम पर लोगों को छलने का काम कर रहे हैं । जबकि संविधान की मूल भावना व अम्बेडकर जी के उस विचार कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के निचले पायदान पर हर शोषित वंचित तक पहुंचे के तहत सबको भोजन हेतु राशन, आवास, शौचालय, बिजली,गैस सिलेंडर जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के साथ साथ दिव्य भव्य भगवान श्री राम का मंदिर बनाने का काम मोदी सरकार ने किया है। भाजपा ने विश्विक स्तर पर राष्ट्र को एक अलग पहचान दिलाई पूर्व की सरकारों में शोलर लाइट पार्टी कार्यकर्ताओं में बांटा जाता था आज हर सुविधा बिना भेद भाव हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है। 

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, कार्यक्रम के सह संयोजक दयाशंकर, मंडल महामंत्री शक्तीदीप पाठक, राहुल तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,अरूण सिंह, जगदम्बा गुप्ता, राजीव पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय, संतोष गुप्ता,महेश तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages