120 आफिसर च्वाईश अबैध अंग्रेजी शराब लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद
बस्ती। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर संदीप कुमार मीना द्वारा ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति, बस्तुओ की चेकिंग एवं शराब की अबैध तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर विनोद कुमार के कुशल निर्देशन में बस्ती थाना जीआरपी प्रभारी महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी की टीम द्वारा 19 जनवरी को समय 8.35 बजे सांय ट्रेन न0 15204 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में 120 आफिसर च्वाईश अबैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार है को ले जाते हुये अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र सोहन दास निवासी सलेमपुर तीतु तेघरा थाना तेघरा जनपद बेगुसराय राज्य बिहार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त सूरज द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य में शराब बंदी है जहाँ पर शराब की काफी मांग है जहाँ पर शराब को अधिक कीमत पर बेचकर धन अर्जित करता हूँ| उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जीआरपी बस्ती पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियोग में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment