<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 22, 2025

सांसद ने किया राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ का उद्घाटन

बस्ती। देशराज नारंग इण्टर कालेज वाल्टरगंज में चल रहे राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति खेल कुंभ में आज एथलेटिक्स खेलों का उद्घाटन सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया। आयोजक ऐश्वर्य राज सिंह व चंद्र भूषण सिंह ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर सांसद का सम्मान किया। सांसद ने राजा लक्ष्मेश्वर सिंह को याद करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होने कहा कि एक करोड़ चालीस लाख भारतीय नागरिकों वाले देश में ओलंपिक खेलों में कम मेडल ही मिलते हैं। ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को नई ऊर्जा मिलेगी। खो खो, कबड्डी खेलों का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किया। उन्होंने अपने मसूरी में छात्र जीवन में हुए खेलों को याद करते हुए खिलाड़ियों को खेल के बारे में महत्वपूर्ण सलाह दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने 1500 मीटर रेस में बालक बालिका वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मशाल प्रज्वलित कऱ श्याम लाल वरुण, कर्नल केसी पाण्डेय, भरत चौधरी व हनुमान सिंह ने मैदान का भ्रमण किया।
इस खेल कुंभ में लगभग 500 खिलाड़ी अलग अलग स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। आर एल एस सेवा, गोविंद कलहंस स्पोर्ट ग्रुप व ग्रामीण खेल क्लब द्वारा की ओर से आयोजित खेलकुभ को लेकर खेल प्रतिभाओं और जनपदवासियों में उल्लास है। कार्यक्रम का संचालन राय अंकुरम श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि भनवापुर कुंवर अमित सिंह व कुंवर आनंद सिंह ने आयोजकों का धन्यवाद किया। प्रिंसिपल प्रमोद उपाध्याय, राधेश्याम चौधरी, राजेश सिंह, राहुल यादव, अजय सिंह, हनुमान सिंह, जंग बहादुर चौधरी, अतुल सिंह, दीपक पांडे, शिवम सिंह, सुधाकर यादव, ज्ञानेश्वर चौधरी, राजन सिंह, आफताब आलम, रियाज अहमद, विनोद मोदनवाल, संदीप राजभर, बाबू गुप्ता, अंगद, नईम, प्रियंकना सिंह मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages