<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 16, 2025

सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थियों को अवश्य दिया जाय- चारु चौधरी

महिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती का महिला आयोग उपाध्यक्ष ने दिया निर्देश


बस्ती । उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थियों को अवश्य दिया जाय। लाभपरक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें। समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्ष्क ओम प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, एसएचओ महिला थाना डा. शालिनी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, पिछड़ा कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

समीक्षा बैठक के बाद उन्होने जनसुनवाई किया। जनसुनवाई के दौरान कुल 08 आवेदन पत्र यथा-अफसाना बेगम पत्नी अकबर अली,  किरन पत्नी वृजलाल, रामशब्द पुत्री पुष्पावती, रंजना पत्नी राजेश,  कुशलावती पत्नी माता बदल, महिमा देवी पत्नी विवेक त्रिपाठी, संगीता देवी पत्नी राजेन्द्र, तथा सुनील रानी श्रीवास्तव पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया।

जनसुनवाई के बाद उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 100 शैय्या महिला चिकित्सालय हर्रैया का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होने देखा कि समुचित साफ-सफाई ना होने व शौचालय गन्दा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय। उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बिना पूर्व स्वीकृति के कोई अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर ना जाये।



100 सैय्या महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में उन्होने पाया कि शौचालय गन्दा है व वाशवेसिन पानी से भरा है, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और संबंधित को निर्देशित किया कि अस्पताल को साफ-सुथरा रखा जाय। उन्होने पोस्ट डिलिवरी कक्ष का निरीक्षण किया, वहॉ चार महिलाए एडमिट थी, उनसे वार्ता किया और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया और मरीजो की संख्या कम पायी गयी। वहॉ के स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि यहॉ कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही है। उन्होने सीएमओ से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages