27 से शुरू होने वाले जन पंचायत कार्यक्रम में हर वार्डों में पीडीए परिवार के बीच कार्यक्रम करके पीडीए परिवार को एकत्रित किया जाएगा - शब्बीर कुरैशी
गोरखपुर। बेतिहाता स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी कि मासिक बैठक सम्पन्न हुई बैठक का संचालन महानगर के महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया बैठक के अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया बैठक में मुख्य अतिथि 323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि 27 जनवरी से शुरू होने वाले पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसा के अनुरूप हर वार्डों में पीडीए परिवार के बीच कार्यक्रम करके पीडीए परिवार को एकत्रित किया जाएगा एवं उनका समाजवादी आंदोलन के साथ जोड़ने का काम भी किया जाएगा। पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने वार्डों में मतदाता सूची पूनानिरीक्षण कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मानसा के अनुरूप पीडीए को मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का काम करें और फॉलस एवं फर्जी नाम के कटवाने का काम करें। जिससे 2027 में समाजवादी पार्टी गोरखपुर के दोनों विधानसभा को जीत कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। यह तभी संभव है जब आप सभी लोग ईमानदारी के साथ अपने विचारधारा के लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर लेते हैं और बोकस नाम को कटवा लेते हैं और सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से अनुरोध है कि कुछ वादों के बुथ अभी नहीं आये है उनको जल्द से जल्द बनाकर जमा कर दें।
मुख्य अतिथि 323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि आप सभी मजबूत नेता एवं कार्यकर्ता हैं। आप सभी लोग सक्षम हैं हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक षड्यंत्रकारी पार्टी हैं, वह हर असर से लोगों को दबाने की कोशिश करती है और षड्यंत्र करके लोगों को पहचान करती रहती है। भारतीय जनता पार्टी से आज आम जनता उब चुकी है। आप सभी 2027 में वीडियो को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे और घर-घर जाकर समाजवादी विचारधारा से लोगों को जोड़कर वोटर लिस्ट में नाम को बढ़ाने का काम करेंगे और जो भी फर्जी नाम है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है उन नाम को कटवाने का काम करेंगे। जनता बहुत तेजी से समाजवादी पार्टी के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, जनता ने पूरा मूड बना लिया है 2027 में षड्यंत्रकारी लोगों को सत्ता से बाहर कर कर समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश के चौमुखी विकास को आगे बढ़ाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से नगीना प्रसाद सहानी, चंद्रभान प्रजापति, रौनक श्रीवास्तव, अमर अग्रहरि, सच्चिदानंद यादव, राम आशीष यादव, अरविंद गौड, इमरान खान, इमरान, अरविंद शुक्ला, नवाज़ लारी सत्यप्रकाश जयसवाल, राजपती यादव, गोली यादव, सीरिल राय, विनोद विश्वकर्मा, अनिकेत भारती, प्रवीण चौधरी, शहफुल रहमान, प्रिंस, रामकेवल निषाद, अभिमन्यु मौर्य, एजाज अहमद, राजेन्द्र प्रसाद, हाजी खुर्शीद आलम, अंगद यादव, सज्जाद अहमद, संजय यादव, संतोष यादव, अनिल यादव, एतकाद अहमद, वारसी तारिक अहमद मोहम्मद हसन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment