<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 27, 2025

जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे -विजय बहादुर यादव


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए जन पंचायत की शुरुआत 323 ग्रामीण विधानसभा स्थित माधोपुर दलित बस्ती निकट बाबा साहब की मूर्ति के पास सम्पन्न हुई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, वरिष्ठ अतिथि महानगर के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीरज चौधरी ने किया। 

मुख्य अतिथि विजय बहादुर यादव ने पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे। आज जो हो रहा है सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है। देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित,दलित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। 

विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि उप्र में पट्टे पार काम करनेवालों की सबसे ज़्यादा संख्या पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों की है। इन्हीं ग़रीब, वंचित शोषित लोगों का राजस्व विभाग व तहसील के कर्मचारियों द्वारा सबसे ज़्यादा शोषण किया जा रहा है। एक तरफ़ नियमानुसार पट्टे की जो भूमि 5 साल बाद स्वतः संक्रमणीय हो जानी चाहिए वो बिना वसूली के नहीं की जा रही है। दूसरी तरफ़ तहसील से पट्टे की पत्रावलियाँ गायब करके या तो खुलेआम वसूली हो रही है या पट्टे निरस्त करके भाजपा सरकार के प्रश्रय प्राप्त भूमाफ़ियाओं को क़ब्ज़ा करने के लिए दिये जा रहे हैं। पट्टे पीडीए समाज के शोषण की वजह बन गये हैं। ये व्यवस्था तुरंत बदलनी चाहिए। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृजनाथ मौर्य, रौनक श्रीवास्तव, इमरान, दानिश, सच्चिदानंद यादव, संतोष गौड़, अरविंद चौरसिया, संतोष यादव, तौफीक अहमद, खुर्शीद आलम, बृजकिशोर निषाद, दारा निषाद, अन्नू यादव, मनीष कनौजिया, प्रवीण यादव, सुरेंद्र यादव, गुलाम अली खान, बृजेश यादव, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे। 


    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages