बस्ती। मडवानगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में बडे हर्षाेउल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य ने कहा हमे देश को आजाद कराने के लिये त्याग और बलिदान करने वाले महान देशभक्तों को याद रखना होगा। मुश्किल से मिली आजादी को अक्षुण्य बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आराध्या, वैश्नवी, अभिनव, अनुभव, विद्या, अक्षिता अर्चिता, आयंश, नबा, गौरी, मेध्या, हार्दिक, युवराज, अमरेश के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वी की छात्रा शिवानी सिंह के द्वारा किया गया और विद्यालय के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, पवन कुमार, विजय सिंह साहनी ने गणतंत्र दिवस के बारे जानकारी दी। अशोक कुमार, पवन कुमार, अमित श्रीवास्तव, अमित कुमार, मंजूलता, सरिता, मधू, वैशाली, स्वाती, प्रियंका, रागिनी, सुनिता सिंह मीना, राम सागर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व गार्ड मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment