<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, January 10, 2025

शरीर में इन हिस्सों पर होने वाला दर्द, हो सकता है डायबिटीज का संकेत !!


शुगर के मरीजों को अपने शुगर लेवल को ध्यान में रखते हुए अपने आहार और जीवनशैली में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते इस बीमारी की पहचान करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे शरीर के किन अंगों पर होने वाला दर्द डायबिटीज का संकेत देता है...
- कंधों में दर्द होना
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जब कंधों में भारीपन, अकड़न और दर्द की वजह से कंधों की सही से मूवमेंट नहीं करता है, तो ऐसी स्थिति को फ्रोजन शोल्डर कहा जाता है। शुगर लेवल बढ़ने के कारण कंधों में खून का संचार ठीक से नहीं हो पाता है। इन लक्षणों को नजरअंदाज करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है।
- जोड़ों में दर्द होना
अगर आपके शरीर के जोड़ों में अचानक दर्द महसूस होता है तो आपको समय रहते जांच करानी चाहिए। जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो जोड़ों और हड्डियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा हो सकती है। जोड़ों में सूजन या जोड़ों में तकलीफ महसूस होना भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
- हाथ-पैर में दर्द होना
डायबिटीज के कारण आपके हाथ-पैर सुन्न हो सकते हैं या हाथ-पैरों में झुनझुनी महसूस हो सकती है। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है तो आपको हाथ-पैरों में दर्द भी महसूस हो सकता है। हाथ या पैर में सूजन होना भी डायबिटीज के कारण हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages