सोलन। संसद का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस बीच मुख्यमंत्री हिमाचल सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश का विशेष ख्याल रखा जाए।
उन्होंने कहा कि खास तौर पर रेलवे लाइन बिछाने के लिए पूरा धन केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जाए। सीएम ने यह बयान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के बेटे संजय शांडिल के रिटायरमेंट पार्टी में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया।
सीएम ने कहा कि रेलवे लाइन जो हिमाचल में आनी है उसके बनाने के लिए आधा खर्चा हिमाचल सरकार को देना पड़ता है। वहीं, रेलवे लाइन बिछाने के लिए जो जमीन का मुआवजा लोगों को देना है वह भी हिमाचल सरकार को देना पड़ता है। जिसके चलते वह बद्दी से चंडीगढ़ बनने वाले रेल मार्ग के लिए 186 करोड़ और बिलासपुर रेल लाइन के लिए 1,100 करोड़ रुपये के करीब हम रेल विभाग को दे चुके हैं। हम चाहते हैं कि केंद्र जब रेलवे परियोजनाएं लगाए, तो रेलवे अपने पैसे से लगाए। हमारे बजट से जब पैसा जाता है तो तो उसमें थोड़ी असमानता आ जाती है
उन्होंने कहा कि हमें एयरपोर्ट एक्सपेंशन के लिए भूमि का अधिग्रहण करना है। भूमि ही तीन हजार करोड़ से साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की होगी। हमारे साधन कम हैं। हमारे 52 हजार करोड़ का बजट कम है। हम टूरिज्म स्टेट कहलाते हैं, हम एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बड़ा एयरपोर्ट आज तक नहीं बना सके। इन सब योजनाओं पर हमारी नजर केंद्र सरकार के बजट पर रहती है कि क्या वो हिमाचल प्रदेश के लिए इस प्रकार की योजनाओं की घोषणा करेंगे। प्रदेश में पिछली बार प्राकृतिक आपदा में कोई पैसा नहीं मिला। राज्य सरकार के लिए स्पेशल रिलीफ पैकेज कोई केंद्र सरकार के बजट में होगा, तो उसे हिमाचल प्रदेश को सौगात मिलेगी।
No comments:
Post a Comment