<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 23, 2025

आठवीं बार उद्घोषक की भूमिका में नजर आएंगे उप निरीक्षक रणजीत यादव


अयोध्या। जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में गणतन्त्र दिवस पर आयोजित रैतिक परेड में आठवीं बार उप निरीक्षक रणजीत यादव द्वारा उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन किया जाएगा! पुलिस लाइन अयोध्या में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड का वर्ष 2015, 2018, 2019, 2020, 2022, 2023 व 2024 में सकुशल उद्घोषक की भूमिका निभा चुके समाजसेवी दारोगा को इस वर्ष भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस वर्ष इनके सहायक के रूप में आर्मी स्कूल की शिक्षिका रचना श्रीवास्तव भी इनका साथ देंगी। पुलिस लाइन जनपद अयोध्या के परेड प्रांगण में आयोजित इस वर्ष के रैतिक ड्रिल परेड में प्रथम कंमाडर की भूमिका में पियूष क्षेत्राधिकारी बीकापुर व द्वितीय कमांडर निरीक्षक सूर्य प्रकाश शुक्ला तथा तृतीय कमांडर के दायित्यों का निवर्हन उनि सशत्र पुलिस सुभाष यादव करेंगे। इस वर्ष दस टोलियां जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस,सीआरपीएफ,होमगार्ड के जवानों सहित,अटल आवासीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं,घुसवार पुलिस, एटीएस दस्ता, चीता मोबाइल, फिल्ड यूनिट,सर्विलांस, फायर ब्रिगेड,डॉग स्क्वाड, डायल 112 की टीम,यातायात पुलिस, दंगा निरोधी दस्ता के साथ डोगरा मिलिट्री पाइप बैंड के जवान सम्मिलित होंगे। उद्घोषक रणजीत रक्तदान,पौधरोपण, गरीब असहायों और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करना, शिक्षा, सुरक्षा और नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करना जैसे सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। रणजीत यादव अयोध्या के जयसिंहपुर वार्ड के मिलन बस्ती के गरीब असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के कारण  खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध हैं! सुरक्षा के साथ सेवा भावना के चलते मिल चुके हैं कई बड़े पुरस्कार! सुपरकॉप दारोगा रणजीत यादव द्वारा लिखित सामाजिक संदेश पर आधारित कई कहानियों का प्रसारण आकाशवाणी के दूरदर्शन केंद्र लखनऊ और अयोध्या के रेडियो स्टेशन से इनकी खुद की आवाज में कई बार हो चुका है। इनके कार्याे की सराहना डीजीपी उप्र पुलिस की अधिकारिक बेबसाइट द्वारा कई बार हो चुकी है।
आजमगढ़ के एक छोटे से गांव भदसार के मूल निवासी रणजीत देश के जाने माने शीर्ष विश्विद्यालय बीएचयू से दर्शनशात्र विषय में स्नातकोत्तर हैं। वर्तमान समय में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में कार्यरत हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages