<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 23, 2025

राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया टीशू कल्चर लैब का शिलान्यास

बस्ती। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा स्वीकृत केला ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला बंजरिया (टीशू कल्चर लैब) का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने पाली हाउस के लिए कृषक विजय शंकर वर्मा को रू. 2908000, केले की खेती के लिए परमात्मा प्रसाद को रू. 18443 एवं हरिप्रसाद चौधरी को रू. 12295, पावर ट्रिलर के लिए जवाहिर, टूनमून प्रसाद एवं रामकिशोर को रू. 75000, तेलमिल के लिए प्रमोद कुमार चौधरी को रू. 971000, बेकरी उद्योग के लिए श्रीमती पिंकी को रू. 700000, ड्रिप सिंचाई के लिए राममिलन को रू. 113783 तथा बजरंगपाल को रू. 175972 का अनुदान चेक के माध्यम वितरित किया।

उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि टीशू कल्चर लैब का उद्देश्य केले के पौध या बीज सुगमता से उपलब्ध हो, अच्छी फसल हो, बस्ती में केले का सर्वश्रेष्ठ स्थान हो। उन्होने यह भी कहा कि हम लोगों को औषधि व पारम्परिक खेती के तरफ आगे बढ़ना होंगा, व्यवसायिक खेती करें, जिससे आपका उत्पाद देश नही बल्कि पूरे दुनिया में पहुॅचें। इससे आपकी आमदनी दोगुनी होंगी। उन्होने यह भी कहा कि टीशू कल्चर लैब के माध्यम से प्रतिवर्ष 10 लाख पौधे तैयार किए जायेंगे। उन्होने कृषक बन्धुओं से अपील किया कि आम के गौरजीत प्रजाति का पौध तैयार किया जाय। मार्केट में इस फल का मूल्य अच्छा मिलता है।
उन्होने कहा कि आम की जैसे बतिया छोटी सी लगे वैसे उस बतिया पर एक कागज की थैली लगाने के लिए हम अपने विभाग के द्वारा देंगे, उसको आम के पौधे पर बाध दीजिए, अब आप देखेगे कि पौधा बढ़ रहा है। बस्ती के लिए किसी रूप में पैसे की कोई कमी नहीं है और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट देने आए हैं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगरा में एक आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना हो रही है। इससे उच्च श्रेणी के आलू उपलब्ध होगें।
उन्होने कहा कि देश को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार मजबूत करने में लगे हुए हैं, हमको आपको थोड़ा-थोड़ा सहयोग उसमें करना चाहिए, जिससे हमारी आने वाली पीढियों को कभी कोई संकट का सामना न करना पड़े और हमारी संस्कृति पर कोई आच ना आए, इसके लिए आप सबसे सहयोग में आशीर्वाद भी मागता हूं और शुभकामनाएं आप सबको देता हूं। यह नया साल उत्तर प्रदेश को और उत्तर प्रदेश बनाने में हम आप सब मिलकर के अच्छा काम करें, आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं ईश्वर आप सबको सदैव सुख समृद्धि और वेदों से परिपूरित रखें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु गजेन्द्रमणि त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा दिलीप पाण्डेय, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा. विजय बहादुर द्विवेदी, संयुक्त निदेशक औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केन्द्र डा. विरेन्द्र सिंह, उप निदेशक उद्यान पंकज कुमार शुक्ला, कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया के वैज्ञानिक डा. एस.एन. सिंह, जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार तिवारी सहित विभागीय अधिकारी व कृषकगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages