पुराने मित्रों से मिलकर खिले चेहरे, ताजा हुई यादें
गोरखपुर। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर डी. ए. वी. पी. जी. कॉलेज गोरखपुर के पुरातन छात्र-छात्राओं का मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। वर्षों बाद जब एक दूसरे से छात्र-छात्राएं मुखातिब हुए तो सभी के चेहरे पर मुस्कान जाहिर थी तथा सभी ने एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादें ताजा की व एक दूसरे का कुशलक्षेम जाना। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला को आयोजक समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, राजीव सिंह, आलोक सिंह विशेन, धीरेंद्र प्रताप शाही, राम मोहन राय, राजन चन्द ने अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला जो कि स्वयं भी डी. ए. वी. डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं, ने छात्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन होते रहने चाहिए, जिसमें लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करने का सुअवसर सभी को प्राप्त होता है। प्रदीप शुक्ला ने पुरातन छात्र परिषद को इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए तथा इस समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विशिष्ट अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा की पुरातन छात्र सम्मेलन जैसे आयोजनों के माध्यम से जब हम अपने शिक्षक गण व अपने छात्र जीवन के मित्रों से मिलते हैं तो पुनः हमें अपने छात्र रूप की अनुभूति होती है। तथा जिन लोगों के साथ हमने अपने छात्र जीवन का एक सुनहरा काल व्यतीत किया है, उनसे हमारा स्नेह व संबंध बना रहता है। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व छात्रसंघ महामंत्री नीलेश सिन्हा ने किया।
यह शिक्षक हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान डी. ए. वी. डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यापक रहे प्रो० एच एन सिंह व प्रो० ओ पी वर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इनके अलावा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन सिन्हा, अखौरी मृत्युंजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह, मनीष सिंह, अजय पांडे, कृतिनिधि पाण्डेय, दीपक श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
प्रमुख लोग मौजूद रहे राजन राय, निलेश सिन्हा, अशोक सिंह, अनूप ओझा, विष्णु शंकर, रमेश राय, संदीप श्री, संजय पाण्डेय, श्रवण सिंह, अशोक अग्रवाल, सन्तोष गोयल, बृजेश श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, संजू लता श्रीवास्तव, रवि शंकर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment