<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 13, 2025

समाजवादी मजदूर सभा की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

गोरखपुर। आज बेतियाहाता स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला समाजवादी मजदूर सभा गोरखपुर की मासिक बैठक सम्पन्न हुईं।
 इस बैठक की अध्यक्षता समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल कुमार भारती श्रमिक ने तथा संचालन बालेन्द्र यादव  जिला महासचिव एवं अभिषेक पाण्डेय ने किया। 

 इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भृगुनाथ निषाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश सचिवगण विरेंद्र पहलवान, शहजादे अली, डॉ राम अचल यादव, अनिल पासवान, बृजेश चौहान, राजन जयसवाल उपस्थित थें।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल भारती श्रमिक ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा के बैनर तले मतदाता सूची में फार्म 6 के माध्यम से नाम बढ़ाने और मतदाता सूची में जिनका नाम गलत अंकित हो गया है उसे BLO के माध्यम से सही करना है।
इस बैठक में अपने संबोधन में मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि समाजवादी मजदूर सभा का प्रमुख उद्देश्य समाजवादी सरकार बनाना एवं एक करोड़ श्रमिकों भाईयों को उनका हक़ दिलाना एवं समाजवादी मजदूर से जोड़ना है। 
इस बैठक में समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भृगुनाथ निषाद बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची में नाम संशोधन का काम करें। और तन मन धन से माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए मेहनत किया जाएगा और आगामी मिल्कीपुर चुनाव में समाजवादी मजदूर सभा गोरखपुर के कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और पार्टी के प्रत्याशी को जितने तन मन धन से सहयोग करेंगे
बैठक का संचालन करते हुए बालेन्द्र यादव जिला महासचिव एवं अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि पार्टी के हित मतदाता सूची में नाम बढ़वाने कटवाने का काम करें। और तन मन धन से माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए मेहनत किया जाएगा।
इस बैठक में सर्वश्री सुरेन्द्र यादव, भवनाथ यादव, महेंद्र तिवारी, अशोक पाण्डेय, अली हुसैन मैना भाई, गोली यादव, इमरान, धीरेन्द्र यादव, प्रमोद कुमार, रघुनाथ निषाद, चंद्रभान यादव, वशिष्ठ मुनि यादव, इमरान, मोहम्मद अली, जयप्रकाश गंगेश चौहान मोहम्मद राजा, श्याम सुंदर, अप्पू मौर्या, मनोज निषाद, गुड्डू शाह सुनील, चंद्रशेखर, धर्मेंद्र कुमार, वरुण कुमार राम सरन यादव, मनीष गुप्ता रामदयाल गुप्ता अशोक तिवारी जय सिंह सुदामा निषाद अमरनाथ, मोहम्मद सालू, दिनेश चन्द, नीतीश पासवान, जितेन्द्र कुमार, सिद्धू चौधरी, राजन पासवान, आदित्य सिंह एडवोकेट, मोहम्मद सलीम, सन्तोष मिश्रा, बृजेश कुमार, मोहम्मद जावेद, मोबीन, सुनील निषाद, गफ्फार, आनन्द कुमार भारती,अमर नाथ, राम दयाल, सुदामा निषाद, छविनाथ यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages