<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 2, 2025

demo-image

चीनी मिल रुधौली का बसंत कालीन गन्ना बुवाई का हुआ शुभारंभ

1001435231

बस्ती। बजाज चीनी मिल रुधौली अंतर्गत बहादुरपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा बबीनियावा गांव में बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ आज नव  वर्ष की मधुर बेला पर किया गया चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक त्रिपाठी ने कृषक श्री राम किशन चौधरी के प्लाट पर एक हेक्टर क्षेत्रफल में गन्ना प्रजाति 15023 की बुवाई किया इकाई प्रमुख विवेक त्रिपाठी ने कृषक को अंग वस्त्र एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिया उपस्थित कृषकों से कहा कि आप लोग साफ सुथरा ताजा गन्ना  चीनी मिल को सप्लाई करें और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक फिटकरी कई हजार लीटर दूध को बर्बाद कर देती है इस  प्रकार गन्ना का आगोला कई हजार लीटर जूस को बर्बाद कर देता है जिसमें चीनी का उत्पादन कम होता है इसलिए आप लोग गन्ना कटाई करते समय इस बात का ध्यान दें की गन्ना   में जड़ पाती आगोला नहीं होना चाहिए अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023 14201 13235 0118 की बुवाई ट्रेंच विधि से करें जिसमें लागत कम आती है गन्ना  गिरता नहीं है और उत्पादन ज्यादा होता है शुभारंभ में सीनियर केन मैनेजर जगबीर  शाही क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण सिंह कृषक श्री हरिराम राम प्रकाश शिवपूजन रामस्वरूप आज्ञाराम चंद्रभान रामकिंकर पांडे शिवपूजन पांडे ने अपने विचार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages