महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण स्थापित करना ही मिशन शक्ति का उद्देश्य - एडीजे
संत कबीर नगर। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में बुधवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण स्थापित करना ही मिशन शक्ति का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा और संरक्षा के बारे में महिलाओं को जागरूक करना तथा उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं की एक व्यापक श्रृंखला के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। उन्होंने घरेलू हिंसा व महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा तथा उनके निराकरण के बारे में विस्तार से बताया।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए नए कानून के बारे में विस्तार से बताया।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो. दानिश ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, डायट प्रवक्ता संजय कुमार, उपेन्द्र यादव, सच्चिदानंद, तृप्ति श्रीवास्तव, निगम राय, अनुराधा कुमारी, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, विनीता राय, शकुन्तला मौर्य, सत्यवती मौर्य, सुभद्रा सिंह, पुनीता धर, साधना, वीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र यादव समेत विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment