- विश्व आयुर्वेद परिषद ने किया विश्व मंगल दिवस का आयोजन
बस्ती। इस समय सूर्य की उर्जा यानी कि धूप बहुत ही उपयोगी है। ठंड के मौसम में इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। इससे जहां कई तरह की बीमारियां अपने-आप गायब हो जाती हैं, वहीं गंभीर रोगों के लिए धूप संजीवनी का कार्य करती है।
यह बातें बस्ती-संतकबीरनगर के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कही। वह राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार में आयोजित विश्व मंगल दिवस के मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बस्ती-संतकबीर नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जगदीश यादव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया। विश्व आयुर्वेद परिषद के अध्यक्ष डॉ. वीके श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद की ओर से प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर लोगों के स्वस्थ के लिए विश्व मंगल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस तिथि के बाद सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की तरफ होने लगता है, जिससे सूर्य की ऊर्जा का हम अधिक लाभ लेकर अपने-आपको स्वस्थ रख सकते हैं। परिषद का उद्देश्य है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और आयुर्वेद के नियम, संयम, योग व आहार विहार का पालन कर अपने-आपको को दीर्घायु बनाएं। क्षेत्रीय आयुष मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के जरिए निरोगी रहा जा सकता है। डॉ. अरविंद व डॉ. रमाकांत द्विवेदी ने बदलते मौसम के हिसाब से आहार-विहार लेकर बीमारियों से बचने की सलाह दिया। डॉ. वीरेंद्र व डॉ. प्रदीप पाल ने मौसम परिवर्तन व जन व्याधियों से बचाव के तरीके बताए। डॉ. सौरभ ने अग्निमांद्य की बीमारियों से निजात के लिए शीत ऋतु को उपयोगी बताया। डॉ. कृष्णा निरंजन व डॉ. अर्चना यादव ने मौसमी बीमारियों में हर्बल व घर पर उपलब्ध किचन के मसालों को औषधि के रूप में उपयोग करने की सलाह दिया। इस मौके पर डॉ. आशुतोष, डॉ. अपर्णा, चीफ फार्मासिस्ट राम प्रकाश सिंह, योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव, सन्नो दुबे, राम रोहित, गंगोलीराम, त्रिलोकी, सरिता व आशीष समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment