संत कबीर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ऐसे छात्र/छात्राओं, जिनके द्वारा स्वंय के नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया गया है। वो 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 के मध्य अपने माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जो लागू हो) का आय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन संशोधित करने का अवसर प्रदान किया गया है।
उक्त के क्रम में उन्होंने समस्त संबंधित छात्र/छात्राओं को सूचनार्थ अवगत कराया है कि ऐसे छात्र/छात्राओं, जिनके द्वारा स्वंय के नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया गया है, वे संशोधन की अवधि 05 फरवरी, 2025 से 10 फरवरी, 2025 के मध्य अपने माता-पिता/अभिभावक अथवा पति (जो लागू हो) हेतु परिवार की आय को दर्शित करने वाले आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन में संशोधित करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment