बस्ती। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक रामनगर के सभागार में ब्लाक प्रमुख संघ प्रदेश उपाध्यक्ष यशकान्त सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना पर अनुमोदन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण फेज-3 पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में यशकान्त सिंह ने कहा कि सर्वेक्षण में सहयोग कर पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिलायें। हमारा लक्ष्य है कि इस सर्वेक्षण के बाद शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियो को आवास दिलाकर संतृप्त किया जा सके। कहा कि रामनगर को विकास की श्रेणी में अग्रेतर खडा करना हमारा लक्ष्य है। खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, संदीप यादव हरीश सिंह एमएलसी प्रतिनिधि के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी, ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment