SPELP प्रोग्राम महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने किया प्रतिभाग
बस्ती। महिला थाना पर SPELP प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय जनपद बस्ती की 30 छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं एवं विभिन्न आयामों की जानकारी देना एवं समाज में पुलिस की बेहतर छवि को प्रदर्शित करना है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराना है, तथा पुलिस की नकारात्मक छवि को बदलने व समाज में एक सहयोगी व जिम्मेदार भूमिका के रूप में स्थापित करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉक्टर शालिनी सिंह द्वारा छात्राओं को पुलिस विभाग का सम्पूर्ण परिचय कराया गया, जिसमें मुख्यतः बीट, चौंकी ,थाना ,सर्किल, ग्रामीण रेंज, जिला रेंज, जोन और प्रदेश की व्यवस्था पदाधिकारि व उनके कर्तव्य पुलिस यूनिफॉर्म आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बालिकाओं को सम्पूर्ण थाना का भ्रमण कराकर आगंतुक, महिला हेल्पडेस्क, कार्यालय एफ.आई.आर., लेखन जी डी, आई जी आर एस, सीसीटीएनएस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को मालखाना भी दिखाया गया, एवं राइफल, बॉडीप्रोटक्टर, केनसील्ड आदि के बारे में भी बताया गया। थाने के हवालात को भी दिखाया गया तथा महिला संबंधित समस्त हेल्प लाइन नम्बर तथा बीएनएस एवं बीएनएसएस की भी सम्यक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं धन्यवाद व्यापित किया गया। इस अनूठे कार्यक्रम से आम जनमानस व पुलिस के बीच जो दूरी है वो कम होगी। छात्राओं द्वारा अत्यंत ही उत्साहित होकर पुलिस की समस्त कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई, कार्यक्रम में एएचटीयू से उपनिरीक्षक सच्चिदानंद दुबे द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment