<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 19, 2025

आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ अनिल ने फिरदौस हॉर्ट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन


बस्ती। शहर के प्रख्यात चिकित्सक एवं आई.एम.ए. अध्यक्ष डा. अनिल कुमार ने स्टेशन रोड पर फिरदौस हॉर्ट हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने हॉस्पिटल के संस्थापक डा. फिरोज खान को शुभकामनायें देते हुये चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान की अपेक्षा व्यक्त की। कहा बस्ती में हृदयरोग विशेषज्ञों की कमी है, इससे जुड़ी परेशानियां होने पर लोग सीधे लखनऊ चले जाते हैं ऐसे में यह अस्पताल लोगों के लिये वरदान साबित हो सकता है। डा. फिरदौस खान ने कहा यहां ई.सी.जी. टी.एम.टी., बायोकेमेस्ट्री टेस्ट सहि सभी प्रकार की जांच व ओपीडी सेवायें उपलब्ध होंगी। उन्होने कहा पूरा प्रयास होगा कि सेवाओं की गुणवत्ता कायम रहे और रोगी सेवाओं से संतुष्ट रहे। उन्होने अंत में सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताते हुये उनसे सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर डा. आरएन चौधरी, डा. विजय गौतम, बभनान के पूर्व चेयरमैन सईद अहमद, सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, खालिद अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages