बस्ती। थाना कप्तानगंज पुलिस तथा एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में हाईवे किनारे ट्रकों से डीजल चुराने वाले 03 अभियुक्तों को 50 लीटर के 09 गैलन (कुल 450 लीटर डीजल) व चोरी के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना कप्तानगंज प्रभारी निरीक्षक व एस0ओ0जी0 प्रभारी चन्द्रकांत पाण्डेय की संयुक्त कार्यवाही में हाइवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों सचिन मिश्रा पुत्र कृष्ण प्रसाद मिश्रा, सत्यम दुबे पुत्र अनिल दूबे और पवन कुमार गुप्ता पुत्र राम सागर गुप्ता को समय करीब 03 बजे गड़हा गौतम ओवर ब्रिज से पहले राजपूत ढाबा के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 लीटर के नीले व काले रंग के 09 गैलेन (कुल 450 लीटर) डीजल बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment