- नलकूप खंड के इंजीनियरों ने तैयार की कार्ययोजना, भेजा प्रस्ताव
- तकरीबन दो करोड़ रुपए होंगे खर्च, किसानों को मिलेगी मुफ्त सिंचाई की सुविधा
- हर ब्लॉकों में जर्जर नलकूपों को सुधारने की बनाई गई है व्यवस्था
बस्ती। जिले के पुराने नलकूपों को नए कलेवर में चमकाया जाएगा। इसके लिए नलकूप खंड के अभियंताओं की टीम ने कुल 99 नलकूपों का चयन कर तकरीबन दो करोड़ रुपए का इस्टीमेट मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। जिससे किसानों को जहां मुफ्त में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, वहीं उनकी फसलें लहालहाकर उनकी आमदनी भी बढ़ाएंगी।
जिले में कुल 647 राजकीय नलकूप संचालित हैं। इनमें कुछ नलकूप बहुत ही पुराने हो चुके हैं तो कुछ नलकूपों की नालियां व अन्य संसाधन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बस्ती नलकूप खंड के नवागत अधिशासी अभियंता जगदीश कुमार को जब विभागीय अभियंताओं व क्षेत्र के किसानों ने यह समस्या सुनाई तो उन्होंने सहायक अभियंता सत्येंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार व प्रदीप कुमार के अलावा अवर अभियंता महेंद्र श्रीवास्तव, अरविंद यादव, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद साहनी व सुमन प्रजापित की टीम गठित कर जिले के सभी 14 ब्लॉक क्षेत्रों में स्थापित नलकूपों का सर्वे करवाया। जिसमें कुल 99 नलकूप ऐसे पाए गए, जिनके माडर्नाइज्ड यानी कि आधुनिकीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसके लिए कुल तकरीबन दो करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया गया है। अभियंताओं के अनुसार हर आदर्श नलकूप पर 2 लाख 10 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। जिस धन से खराब मोटर को बदला जाएगा, नालियां दुरुस्त होंगी और साथ ही पुराने पंप स्टेशन की मरम्मत व चारदीवारी आदि का निर्माण किया जाएगा।
- इन ब्लॉकों में सुधरेंगे इतने नलकूप
भेजी गई कार्ययोजना के अनुसार सदर ब्लॉक में 17, कप्तानगंज में 11, बनकटी में 10, रामनगर में 18, सल्टौआ में 6, रुधौली में 5, दुबौलिया में 1, हर्रैया में 2, सांऊघाट में 7, विक्रमजोत में 2, गौर में 6, परसरामपुर में 4 व बहादुरपुर में 6 समेत कुल 99 नलकूपों को योजना में शामिल किया गया है।
- दो साल में पूरा होगा कार्य
9 जनवरी को जिले के 99 नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिए कार्ययोजना मुख्यालय को भेज दी गई है। जिस पर स्वीकृति मिलने पर कार्य को पूरा करने में लगभग दो साल का समय लगेगा। इससे किसानों को मुफ्त में सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होने लगेगी।
- इं. जगदीश कुमार, अधिशासी अभियंता, नलकूप खंड, बस्ती
No comments:
Post a Comment