बस्ती। 76वॉ गणतंत्र दिवस जनपद में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान का संकल्प दिलाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित हुआ। पुलिस लाइन में मण्डलायुक्त ने परेड की सलामी लिया तथा समृद्धि का प्रतीक तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़ा गया।
मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए संविधान का संकल्प दिलाया। अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बड़ी संवेदनशीलता से संविधान के प्रस्तावना का कलात्मक वाचन अत्यन्त प्रसंशनीय है, जो राष्ट्रीय भावना को प्रेरित कर रहा है। संविधान सभा की समिति द्वारा 24 नवम्बर 1949 को संविधान की स्वीकृति प्रदान की गयी, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। वस्तुतः उस समय के विषम परिस्थितियों में भी सुनियोजित तरीके से संविधान का निर्माण किया जाना बड़े महत्व व गौरव का विषय है। आज हम संविधान की प्रस्तावना में वर्णित मूलसंरचना के दृष्टिगत अप्रत्यक्ष रूप से हम सब आत्म अर्पित किए है।
उन्होने कहा कि यह स्वतंत्रता, समानता और न्याय की प्रासंगिकता के परिप्रेक्ष्य में काफी लचिला है, जो विभिन्न संशोधनों के माध्यम से वर्तमान में भी स्वस्थ लोकतंत्रात्मक लोक गणराज्य की कामना के अनुरूप है। इस अवसर पर अपर आयुक्त, (प्रशासन) राजीव पाण्डेय ने कहा कि हम सभी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ दृढसंकल्पित होकर अपने उत्तरदायित्वों /विधिक नियमों का अनुपालन करना चाहिए। इस अवसर पर उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव ने कहा कि आयुक्त कार्यालय में पूर्णरूपेण स्वच्छता एवं सफाई कायम रखने का हम सभी लोग संकल्प लेते है, क्योकि स्वच्छता एवं सफाई प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के निर्माण में परम आवश्यक है।
इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य जी.सी. यादव ने भी राष्ट्रीय भावना को जागृति करने वाली शायरी सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्द्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को मण्डलायुक्त ने ज्ञानवर्धक पुस्तके भेंट कर सम्मानित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीजीआईसी की शिक्षिका इन्दिरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओ नुसरत, रीत तुलस्यान, अनामिका, अनुष्मा, नमिता तिवारी द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश बाजपेयी, उप निदेशक दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अनूप सिंह, बजरंग बली पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, सुहेल अहमद, दीपमणि शुक्ला, अनुपम चौधरी, राजेश रसाल, रंगनाथ शुक्ला सहित आयुक्त कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टेªट में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सामूहिक रूप में राष्ट्रगान गाया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प को पढ़ा गया। उन्होने सभाकक्ष में गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रभुता हर एक नागरिक से होती है, हम सब से मिलकर राष्ट्र बनता है। देश के हित में कार्य करें। उन्होने कहा कि हमारे संविधान का 75 वर्ष पूर्ण हो चुका है और यह 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होने आजादी की लड़ाई में अपने प्राण निछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर गॉधी कला भवन परिसर में पहुॅचकर महात्मा गॉधी जी की प्रतिमा पर उन्होने माल्यार्पण किया।
उन्होने कहा कि हमें सद्भावना के पथ पर चलना चाहिए और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए, हमें अपने देश के प्रति प्रेम व लगन की भावना रखना चाहिए तथा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ लोकहित के बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक अच्छा कार्य करने का संकल्प लें। उन्होने कहा कि हम समय के अनुरूप संविधान सम्मत अपने आपको ढालें, स्वयं की कमियों को दूर करें, दूसरो में गलतियों को ना ढूढे़ अपितु उसके अच्छे गु़णों से सीख लें। स्वयं स्वमूल्याकंन करें, आत्म सुधार ही लोकतंत्रात्मक गणराज्य का मूलमंत्र है। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। इन छात्राओं को जिलाधिकारी ने उत्साहित व पुरस्कृत किया।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि संविधान को बनाने में कई वर्ष लगें। देश, शासन व प्रशासन इसी पर चलता है। उन्होने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए। अन्तिम व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ कर सबल बनाना है। हमें अपने संविधान के भावना को समझना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजेश रंजन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी मनोज प्रकाश, रश्मि यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सरदार जगवीर सिंह, रमाशंकर पटेल, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक कुमार मिश्र, चिन्तामणि, शैलजा, अफजल हुसैन, गिरिजेश पाल, रितु पाल, रेनू बाला, साजमा खातून, पुष्पलता मिश्र, धनन्जय सिंह, कमलेश मिश्र, हरिशंकर, रामविलास कसौधन सहित कलेक्टेªट के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment