लखनऊ । प्राणि उद्यान द्वारा गणतंत्रको भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक प्राणि उद्यान,अदिति शर्मा द्वारा झण्डा रोहण किया गया एवं उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
प्राणि उद्यान प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए विशेष इन्तजाम किये गये। दर्शकों/बच्चों ने प्राणि उद्यान की बाल रेल एवं बैट्री चालित वाहन पर सैर की।
बच्चे विभिन्न वन्य जीवों को देख काफी उत्साहित थे। । प्राणि उद्यान को तिरंगें से सजाया गया। दर्शकों द्वारा गुलदाउदी, डहेलिया एवं विभिन्न फूलों-फुलवारियों के साथ फोटो भी खूब खीची गयी, बोटिंग पाॅण्ड में पैडल बोटिंग का भी आनन्द लिया गया।
प्राणि उद्यान के दोनों गेटों पर स्थित पार्किंग पूरी तरह से भरी हुई थी। दर्शकों ने बताया गया कि पार्किंग होने से उन्हें काफी राहत मिली है। दर्शकों द्वारा पार्किंग की काफी सराहना की गयी। प्राणि उद्यान द्वारा शुरू किये गये फूड कोर्ट में भी काफी भीड़ रही।
No comments:
Post a Comment