<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 15, 2025

सादगी से मनाया पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 69वां जन्मदिन


बस्ती। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 69 वां जन्म दिन मालवीय रोड स्थित एक मैरेजहाल बादशाह अखाड़ा के सभागार में जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम के संयोजन में बुधवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मिष्ठान वितरित कर सादगी के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी कल्पनाथ बाबू ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलित, वंचित समाज को  अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा 2027 के चुनाव में पार्टी मजबूती  से उतरेगी। उन्होने बसपा सरकार द्वारा कराये गये जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व राज्य मंत्री संजय धूसिया ने आवाहन किया कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये एक जुट हो जाय।  इसके लिये अभी से बूथ स्तर की तैयारियां तेज करने की जरूरत है। सुश्री मायावती के 69 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम शास्त्री,  लवकुश पटेल, राजेन्द्र गौतम, यशवन्त निगम  आदि ने कहा कि सुश्री मायावती का यह जन्म दिन गरीबों, मजलूमों सताये गये लोगों के लिये संकल्प का दिन है। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने कहा कि बसपा सर्व समाज के सहयोग से विजय हासिल करेगी। कार्यक्रम के दौरान सुभासपा छोड़ धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में  राजन चौधरी, गुड्डू चौधरी, तिलकराम, मन्टू राजभर,  अतुल कुमार, जयपाल, अशोक वर्मा, प्रिन्स कुमार, भोलानाथ मौर्या, अंकित सिंह, गिरीश गौतम आदि ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश गौतम, प्रेमसागर, अतर सिंह गौतम, राम सागर, जय प्रकाश गौतम, महेन्द्र गौतम, आशुतोष सिंह, के.के. गौतम, सुभाष गौतम, प्रमोद कुमार गौतम, युगुल किशोर चौधरी, रामचेत निराला, आर.डी. प्रेमी, दीपक कुमार, रामकरन गौतम, शैलेन्द्र गौतम, राम सिंह पटेल, रामकरन गौतम, रामफेर, राम सरोज, सुभाष चौधरी, दिवाकर कपूर, के.पी. राठौर, के.सी. मौर्य, राजू राव, नवमी प्रसाद, देशराज गौतम, के.सी. मौर्य, डा. राम जियावन, बी.पी. सक्सेना, रामदास एडवोकेट, शिवराम कन्नौजिया, भवानीभीख, विनोद चौधरी, राम सिंह पटेल, शिव कुमार, डा. निसार अहमद, महेश चन्द्रबंशी , शिवशंकर, शाका चौधरी, गोपीनाथ, तबारक अली, डा. निसार, योगेन्द्र कुमार चौधरी, दिलीप कुमार एडवोकेट, नायब चौधरी, महेशचन्द्रबंशी, उमाशंकर, डा. सुरेन्द्र, सत्य प्रकाश, जे.पी. मास्टर, शिखा, आराधना, शोभावती, शशि, हेमलता, कंचन, विमला देवी, मिशन गायक मोहित यादव, छटंकी प्रसाद, रामलला गौड़ के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages