महादेवा (बस्ती) । लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाकड़डार बाजार में बृहस्पतिवार की दोपहर टीवीएस मोपेड की डिक्की से 55000 हजार रुपये निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत खड़ौहा उर्फ छबिलहा ग्राम निवासी राम कृपाल पुत्र राम दुलारे भारतीय स्टेट बैंक से पाकड़ाड शाखा से 55000 हजार रुपये निकाल कर अपने मोपेड के डिक्की में रखकर बाजार में कुछ कपड़े खरीद रहे थे, इसी बीच उचक्के द्वारा डिक्की से रखे रुपए को उड़ा दिया गया। कपड़े खरीद कर मोपेड के पास पहुंचे, डिक्की खोलकर देखा डिक्की में रुपए नहीं मिले। उसके बाद शोर मचाया, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना रामकृपाल द्वारा लालगंज पुलिस को दिया। फिलहाल मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
No comments:
Post a Comment