<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 11, 2025

गोरखपुर से संगमनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 50 महाकुंभ स्पेशल को मिली हरी झंडी


गोरखपुर। महाकुंभ में संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए दस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से रामबाग के लिए दो और झूसी के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का दी है। आवश्यकतानुसार और ट्रेनें चलाई जाएंगी।
गोरखपुर से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर गोरखपुर जंक्शन पर अतिरिक्त विश्रामालय होल्डिंग एरिया और टिकट काउंटर खोले जाएंगे। गोरखपुर, गोमतीनगर, भटनी, छपरा, थावे, कासगंज, काठगोदाम, मऊ, दोहरीघाट और बनारस सहित पूर्वाेत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14-14 कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से झूसी के बीच 27 एवं 28 जनवरी को महाकुंभ मेला स्पेशल चलाई जाएंगी। महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।
- 05177 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर बाद 03 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 01 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05178 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15 एवं 29 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी को झूसी से दोपहर बाद 02ः15 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 10ः55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05179 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 10ः30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए शाम 07ः50 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05180 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, 25 फरवरी को झूसी से रात 11 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 08ः30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05183 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 06 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दोपहर बाद 02ः30 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05184 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को झूसी से शाम 05ः30 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया के रास्ते भोर में 03 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05187 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से शाम 06 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 02ः45 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05188 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को झॅंसी से सुबह 06ः30 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 04 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05193 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 11ः30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 08ः30 बजे झॅंसी पहुंचेगी।
- 05194 झॅंसी-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल 28, एवं 29 जनवरी को झूसी से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 09 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से रात 08ः30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 05ः30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
- 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा 03, 12, एवं 26 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 08ः30 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 06 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 10ः30 बजे रवानाा होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 07ः30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
- 05176 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 11ः45 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया के रास्ते रात 09ः05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages