<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, January 13, 2025

फेसलेस हुईं 44 सेवाएं, नहीं लगाना होगा आरटीओ का चक्कर

- पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर टैक्स-शुल्क का भुगतान व परमिट हुआ आसान
बस्ती। आरटीओ दफ्तर में कुल 58 में 44 सेवाएं फेसलेस हो चुकी हैं। इसका मतलब अब जरूरी सेवाओं के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल गई है। इसके लिए आवेदक घर बैठे मोबाइल के जरिए अपना आवेदन व भुगतान कर सकते हैं। विभाग में इसे अभूतपूर्व उपलब्धि माना जा रहा है। इससे आवेदकों व अधिकारियों-कर्मचारियों को अनावश्यक  दौड़-धूप व लिखा-पढ़ी से राहत मिलने लगेगी।

परिवहन विभाग ने जहां एक दिन पहले शुल्क व टैक्स जमा करने के लिए यूपीआई व क्यूआर कोड की सुविधा जारी किया है, वहीं राज्य के परिवहन आयुक्त ने विभाग की आम-जनमानस से जुड़ी 44 जरूरी सेवाओं को भी ऑनलाइन कर दिया है। जिसके लिए आवेदक किसी भी सहज जनसेवा केंद्र या फिर अपने मोबाइल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आरटीओ फरीदुद्दीन ने बताया कि सारथी पोर्टल की 25, वाहन पोर्टल की 11 व परमिट की 8 सेवाएं आम जनमानस को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से फेसलेस रूप से उपलब्ध कराए जाने के लिए लाइव की जा चुकी हैं। 

- यह हैं सारथी पोर्टल की 25 सेवाएं
एआरटीओ पंकज सिंह के अनुसार सारथी पोर्टल पर लर्नर लाइसेंस, लर्नर लाइसेंस में पता बदलने, लर्नर लाइसेंस में फोटो व हस्ताक्षर बदलने लर्नर लाइसेंस में नाम बदलने, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस जारी करने, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, ड्राइविंग लाइसेंस के प्रतिस्थापन, ड्राइविंग लाइसेंस में पता बदलने, ड्राइविंग लाइसेंस निकालने, ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस में नाम बदलने, ड्राइविंग लाइसेंस में फोटो व हस्ताक्षर बदलने, ड्राइविंग लाइसेंस में बायोमैट्रिक बदलने, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करने, लाइसेंस से वाहन की श्रेणी के समर्पण, खतरनाक सामग्री वाहन को चलाने की अनुमति, चालक को सार्वजनिक सेवायान बैज जारी करने, कंडक्टर लाइसेंस के नवीनीकरण, डुप्लीकेट कंडक्टर लाइसेंस जारी करने, कंडक्टर लाइसेंस निकलवाने, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलने, कंडक्टर लाइसेंस में बायोमैट्रिक बदलने, कंडक्टर लाइसेंस में नाम बदलने, लर्नर लाइसेंस निकलवाने व रक्षा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
- वाहन पोर्टल की यह हैं 11 सेवाएं
संभागीय परिवहन कार्यालय के डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर यानी डीबीए राकेश तिवारी के अनुसार वाहन पोर्टल पर मोटर वाहन के अस्थाई पंजीयन, पूरी तरह से निर्मित बॉडी वाले वाहन, मोटर वाहन के पंजीयन, पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलने, किराया खरीद करार की अनुशंसा, किराया खरीद करार की समाप्ति, डुप्लीकेट पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी करने, शुल्क देकर आरसी विवरण देखने, परिवहन सेवाओं में मोबाइल नंबर अपडेट करने, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने व अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी कि एनओसी जारी करने के लिए वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- यह हैं परमिट सम्बंधी 8 सेवाएं 
संभागीय कार्यालय के प्रधान सहायक सभाजीत पाल के अनुसार डुप्लीकेट परमिट व विशेष अस्थाई परमिट जारी करने, नवीनतम परमिट जारी करने, परमिट के स्थाई समर्पण, अस्थाई परमिट के लिए आवेदन, परमिट के नवीनीकरण, परमिट प्राधिकार पत्र के नवीनीकरण, परमिट के सामान्य हस्तांतरण व मृत्यु के मामले में परमिट के हस्तांतरण के लिए फेसलेस आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन जारी होंगे सभी कागजात
परिवहन विभाग की 44 सेवाओं के लिए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवेदन करने व आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद विभाग की ओर से आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन ही जारी किए जा रहे हैं। जिसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। सभी आवेदक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कांटैक्टलेस रूप से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
- फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रशासन, बस्ती संभाग

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages