<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 25, 2025

मोपेड की डिक्की से रूपया उड़ाने वाला 36 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

 लालगंज (बस्ती)। थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम टीम बस्ती के संयुक्त आपरेशन में वारदात के 36 घंटे के भीतर चोरी, टप्पेबाजी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को गिरफ्तार करते हुए टप्पेबाज से रूपये बरामद किया गया।

आपको बता दें गुरूवार को मुंडेरवा थाना अंतर्गत खड़ौहा उर्फ छबिलहा ग्राम निवासी राम कृपाल पुत्र राम दुलारे भारतीय स्टेट बैंक से पाकड़ाड शाखा से 55 हजार रुपये निकाल कर अपने मोपेड के डिक्की में रखकर बाजार में कुछ कपड़े खरीद रहे थे, इसी बीच उचक्के द्वारा डिक्की से रखे रुपए को उड़ा दिया गया। कपड़े खरीद कर मोपेड के पास पहुंचे, डिक्की खोलकर देखा डिक्की में रुपए नहीं मिले। जिसकी सूचना थाना पर दी गयी थी। इस घटना की खबर वॉयस ऑफ बस्ती समाचार में प्रकाशित की गयी थी।



थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ व स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मय फोर्स के संयुक्त आपरेशन में टप्पेबाजी करने वाला शातिर अपराधी रणधीर यादव पुत्र शमशेर यादव निवासी खरुवईया थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अंबेडकर नगर, जिसके द्वारा थाना स्थानीय के स्टेट बैंक पाकरडाड़ के बगल से राम कृपाल पुत्र रामदुलारे ग्राम छबिलहा थाना मुण्डेरवा के बाइक की डिग्गी से 55000 रुपया की टप्पेबाजी कर लिया गया था, को महादेवा -कुदरहा मार्ग पर गौराधुन्धा नहर पुलिया से शुक्रवार को समय करीब 10 बजकर 15 मिनट रात्रि में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages